पुलिस वाले ऐसे कि आप भी सलाम करेंगे।

कानपुर नगर
घटना जनपद कानपुर नगर की है। अभी हाल ही में सचिन कौशिक द्वारा किराए का रिक्शा चलाने वाली इन बुजुर्ग दादी के सम्बंध में ट्वीट किया गया था। ये बुजुर्ग दादी रिक्शे का किराया देने के बाद मात्र ₹80-90 ही बचा पाती थीं। उस दिन CO त्रिपुरारी पांडेय द्वारा उन्हें मिठाई देकर खुशी-खुशी घर भेज दिया था किंतु उनके मन में कुछ और ही चल रहा था। 

त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपने अधीन आने वाले सभी 3 थानाध्यक्ष को इसके बारे में अवगत कराया और महिला की मदद के लिए आग्रह किया। सभी तीनों थानाध्यक्ष एवं उनके थाना स्टाफ द्वारा आगे बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और आपसी सहयोग से उस महिला के लिए नया रिक्शा खरीदने हेतु धनराशि एकत्रित कर ली। शिव त्रिपुरारी पांडे द्वारा की गई यह पहल वाकई अनुकरणीय है और इसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। आपको यकीन नहीं होगा महज 10 दिन के अंदर इन सभी पुलिसकर्मियों द्वारा शिव साहब के नेतृत्व में उस गरीब महिला को एक नया बैटरी रिक्शा खरीद कर दे दिया गया। 

महिला को कोई किराया नहीं देना है..
अब उस महिला को कोई किराया नहीं देना है। वह महिला अब अपने बच्चों को अच्छे से शिक्षित कर पाएगी और अपने परिवार खर्च को भी ठीक तरह चला पाएगी। मैं व्यक्तिगत तौर पर सीओ श्री त्रिपुरारी पांडे को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी वे ऐसे अनुकरणीय कार्य कर पुलिस विभाग की गरिमा में चार चांद लगाते रहेंगे।

#Kanpur #UPPolice #UPPolice #HumanitarianWork #UPP #SachinKaushik #Kanpur_ACP_Buy_a_Riskhaw_For_an_elderly_Lady
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post